Virat Kohli Biography, Age, Weight, Height, Wiki । विराट कोहली का जीवन परिचय
विराट ( Virat Kohli Biography । history in Hindi ) ने जिस तेज गति से रन बनाये है उतने ही तेज गति से उन्होंने लोकप्रियता भी पाई है । क्रिकेट के BCCI तो भविष्य के सचिन तेंदुलकर मानते है क्योंकि सचिन के तरह बहुत सूज बुजकर बल्लेबाजी करते है । हालही मै महेंद्रसिंह धोनी के सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद विराट तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन गये है।
Virat kohli family, father, mother, Brother, sister , education:
विराट कोहली का जन्म ( Virat kohli date of birth ) 5 नोव्हेंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था , अभी वो २९ साल ( Virat kohli Age) के हो गये है । उनके पिता प्रेम कोहली ( Virat kohli father ) Criminal laywer थे और माँ सरोज एक हाउसवाइफ है । वो अपने परिवार में सबसे छोटे है । उनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है । विराट की माँ कहती है की विराट जब 3 साल के थे तभीसे बैट पकड़ लिया था और अपने पापा को अपने साथ खेलने के लिए हमेशा परेशान करते थे । कोहली दिल्ली के उत्तमनगर की गलियों में बड़े हुये और विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी । उनकी क्रिकेट के प्रती रूचि देखकर पड़ोसियों का कहना था की उन्हें गलियों में क्रिकेट खेलते हुये समय नहीं व्यर्थ करना चाहिए बल्कि उसे किसी अकैडमी में प्रोफेशनल क्रिकेट सीखना चाहिये ।
विराट के पिता ( Prem Kohli ) ने पड़ोसियों के कहने पर 9 साल के उम्र में ही दिल्ली क्रिकेट अकैडमी जॉइन करा दी । भारत में अगर कोई करियर देखता है तो यह करियर option सबसे risky माना जाता है क्योंकि भारत में 10 में से 8 लोग क्रिकेट देखने और खेलने के शौक़ीन है लेकिन कोई अगर विराट के पिता और उसके पड़ोसियों जैसा कोई Support करने वाला मिल जाये तो सबकुछ आसान हो जाता हे । विराट को राजकुमार शर्मा ( Virat Kohli Coach ) ने ट्रेनिंग दी । खेलो के साथ ही साथ विराट पढाई में भी अच्छे थे । उनके शिक्षक उन्हें एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है ।
Virat kohli Cricket Career :
विराट ने क्रिकेट में शुरुवात अक्टूबर 2002 मै की थी । जब उन्हें पहले दिल्ली के under-15 में शामिल कर लिया था उस समय विराट ने 2002-03 polly umrigar trophy में पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था । वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें under-17 Delhi cricket team का सदस्य बना दिया गया तब उन्हें विजय मर्चेंट trophy के लिए खेलना था । इस चार मैचों के सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाये थे ।
सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक 18 दिसम्बर 2006 में Brain stroke के वजह से कुछ दिन बीमार चल रहे उनके पिता की मृत्यु ( Virat Kohli father death ) हो गई । जिसका विराट के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था । ओ आज भी इंटरव्यू में अपने सफलता के पीछे अपने पिता का हाथ बताते है । विराट का कहना है की ये समय उसके और उसके परिवार के लिए बड़ा मुश्किल था, आज भी उस समय को याद करते हुये उनकी आंखे नम हो जाती है । बचपन से ही क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए उनके पिता ने उनकी बहुत मदत की थी । मेरे लिये मेरे पिता बड़ा सहारा थे, पापा मेरे साथ रोज क्रिकेट खेला करते थे । आज भी मुजे कभी कभी उनकी कमी महसूस होती है ।
और प्रेरणादायी कहानी पढ़िए :
- Rahul Dravid Biography in Hindi । राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय
- MS Dhoni Biography in Hindi । महेंद्रसिंह धोनी का जीवन परिचय
जुलाई 2006 में विराट को भारत under-19 टीम में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था । इस इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाये थे । मार्च 2008 में विराट को भारत के under-19 क्रिकेट टीम का captain बना दिया गया । उनको मलेशिया में होने वाले under-19 worldCup की कप्तानी करनी थी । इस worldCup में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया था । कोहली को 2009 में इंडियन क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिये चुन लिया गया, इस टूर की शुरवात में इंडिया टीम-ए के तरफ से खेलने का अवसर मिला था । इसके बाद भारत के ओपनर सहवाग और तेंदुलकर दोनों घायल हो गये थे तब विराट को उनकी जगह पर पहली बार भारतीय टीम में खेलने का अवसर मिला । इस टूर में उन्होंने पहला अर्धशतक मारा था और इस सीरीज में भारत की जित हुई थी । बस तभीसे विराट ने कभीभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बहुत ही तेज गति से उन्होंने अपने खेल के बदोलत उन्होंने क्रिकेट में लोकप्रियता भी प्राप्त कर ली और आज वो भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन चुके है ।
Virat kohli records & Awards :
2017 मै विराट को पदम् श्री पुरस्कार से सन्मानित किया गया है और 2013 मै अर्जुन पुरस्कार से ।
Virat kohli net worth: $60 million (Rs382 crore)
Virat kohli house : Virat’s new home is in the C-Wing on the 35th floor of the Omkar ‘1973’, a 4.5-acre project in Worli, Mumbai.
विराट कहते हें की में सामने वाले को नहीं देखता की वो कितना बड़ा खिलाडी हें मै बस इतना सोचता हूँ की मेरे पीछे करोड़ो फैन्स का आशीर्वाद है ।
और प्रेरणादायी कहानी पढ़िए :
- JK Rowling Biography in Hindi । जे के रोवलिंग की जीवनी
- Anmol Vichar for Success in Life । सफलता के लिए प्रेरणादायी सुविचार
Personal information | |
---|---|
Born | 5 November 1988 (age 29) Delhi, India |
Virat Nickname | Cheeku[1],Chase Master[2],Run Machine[3] |
Height | 5 ft 9 in (1.75 m) |
Batting | Right-handed |
Bowling | Right-arm medium |
Role | Batsman |
Website | www.viratkohli.club |
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
4 comments
Pingback: Battle of Chamkaur । Guru Gobind Singh ji stories । 40 सीखो ने 10 लाख मुघलो को धुल चटाई
Pingback: Ranveer Singh Biography in Hindi । रणवीर सिंघ की जीवनी
Pingback: Sandeep Maheshwari Biography, wiki, Age, Family, wife & More । संदीप माहेश्वरी की जीवनी
Pingback: Johny Lever Biography ,Age,Wife,Son,Daughter,Wiki । जौनी लिव्हर का जीवन परिचय