05. December 2023

Salman Ali (Indian Idol Season 10) wiki, Age, Biography in Hindi

spotyourstoryOctober 5, 2018
सलमान अली एक गरीब परिवार से है । अपने पांच भाई बहन मै सबसे छोटा है सलमान । सलमान के घर मै 15- 16 लोग है और उन सब को सलमान ही संभालते है ।

Salman Ali (Indian Idol Season 10) wiki, Age, Biography in Hindi

आज हम जिनकी बात करनेवाले है, उनके गाने को एक से बढ़कर एक कमेंट मिले है हमारे देश के फेमस singers से और इंडियन आइडल के जजों से । जब वो गाने लगते है तब सारा ध्यान बस उनकी आवाज और सुर पर होता है….. ऐसी तो उनकी गायकी है । बहोत से लोगों को तो उनके गानों से रोंगटे खड़े होते है ऐसी है उनकी गायकी ……. जिनका नाम है इंडियन आइडल 10 के Contestant सलमान अली ( Salman Ali Indian Idol ) । सलमान अली ने 13 साल की उम्र मै झी टीवी का शो सारेगामा लिटल चैंप्स प्रतियोगिता मै भी हिस्सा लिया था और उसमे वो फाइनल तक पहुचे । तो चलिए आज हम उनके बारे मै थोडा बहुत जानते है ।

salman-ali-indian-idol-story

 

Salman Ali Indian idol Wiki । Bio :

सलमान अली का जन्म 1999  मै हरियाणा के मेवात गाव मै हुआ । सलमान अली एक गरीब परिवार से है । अपने पांच भाई बहन मै सबसे छोटा है सलमान । सलमान के घर मै 15- 16 लोग है और उन सब को सलमान ही संभालते है । सलमान अली हरियाणा के मेवात जैसे एक छोटेसे गाव मै रहते है और उनके 4 पीढ़ियों से वो शादी मैं गाना गाकर अपना पेट पालते है । सलमान के परिवार वालों ने कभी सोचा भी नहीं था की सलमान उनके पीढ़ियों का इतना नाम रोशन करेगा । क्यूंकि सलमान इससे पहले भी जब सलमान 13 साल के थे तब वो झी टीवी का शो सारेगामा लिटल चैंप्स प्रतियोगिता मै भी हिस्सा लिया और उसमे वो फाइनल तक पहुचे । सलमान पांच साल की उम्र से ही गाना गाते थे । उनकी गायकी को सुनकर तो ऐसा ही लगता है की सलमान अली ही इंडियन आइडल के प्रतियोगी होगे ।

Salman Ali ( Indian idol  ) Age : 19 years as in 2018

और कुछ प्रेरणादायी कहानी :

यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.

 


हमारी स्टोरी

इस ब्लॉग का मिशन है की ऐसी स्टोरीज लोगो तक पहुचाई जाये जिससे लोग पढ़कर प्रेरित हो और उनके जीवन में लक्ष्य प्राप्त करनेका हौसला और बुलंद हो।

इस ब्लॉग मै सफल बिसनेस स्टोरीज, सोशल स्टोरीज, और कई प्रेरणादायी व्यक्तियों जीवन संघर्ष के बारे मै आपको पढ़नेको मिलेगी।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्टोरी है जो आपको लगता है की ये समाज मै एक अलग अपनी छाव छोड़ सकती है तो आप हमारे साथ जरुर शेयर करे  ताकि हम उस स्टोरी को और लोगो तक पंहुचा
सकें जिससे और लोगो को लाभ हो।

Write Your story to –  spotyourstory@gmail.com


संपर्क करे

कॉल करे



Subscribe करे ब्लॉग को







Loading


Categories