Salman Ali (Indian Idol Season 10) wiki, Age, Biography in Hindi
आज हम जिनकी बात करनेवाले है, उनके गाने को एक से बढ़कर एक कमेंट मिले है हमारे देश के फेमस singers से और इंडियन आइडल के जजों से । जब वो गाने लगते है तब सारा ध्यान बस उनकी आवाज और सुर पर होता है….. ऐसी तो उनकी गायकी है । बहोत से लोगों को तो उनके गानों से रोंगटे खड़े होते है ऐसी है उनकी गायकी ……. जिनका नाम है इंडियन आइडल 10 के Contestant सलमान अली ( Salman Ali Indian Idol ) । सलमान अली ने 13 साल की उम्र मै झी टीवी का शो सारेगामा लिटल चैंप्स प्रतियोगिता मै भी हिस्सा लिया था और उसमे वो फाइनल तक पहुचे । तो चलिए आज हम उनके बारे मै थोडा बहुत जानते है ।
Salman Ali Indian idol Wiki । Bio :
सलमान अली का जन्म 1999 मै हरियाणा के मेवात गाव मै हुआ । सलमान अली एक गरीब परिवार से है । अपने पांच भाई बहन मै सबसे छोटा है सलमान । सलमान के घर मै 15- 16 लोग है और उन सब को सलमान ही संभालते है । सलमान अली हरियाणा के मेवात जैसे एक छोटेसे गाव मै रहते है और उनके 4 पीढ़ियों से वो शादी मैं गाना गाकर अपना पेट पालते है । सलमान के परिवार वालों ने कभी सोचा भी नहीं था की सलमान उनके पीढ़ियों का इतना नाम रोशन करेगा । क्यूंकि सलमान इससे पहले भी जब सलमान 13 साल के थे तब वो झी टीवी का शो सारेगामा लिटल चैंप्स प्रतियोगिता मै भी हिस्सा लिया और उसमे वो फाइनल तक पहुचे । सलमान पांच साल की उम्र से ही गाना गाते थे । उनकी गायकी को सुनकर तो ऐसा ही लगता है की सलमान अली ही इंडियन आइडल के प्रतियोगी होगे ।
Salman Ali ( Indian idol ) Age : 19 years as in 2018
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Parmish Verma Wiki, Age, Wife, Family, Caste, Biography in Hindi & More
- Zakir Khan ( Comedian ), Show, Age, Wife, Education, Biography in Hindi
- Deepika Padukon Age, Height, wiki, family & Biography in Hindi
- Dilip Joshi ( Jethalal ) age, wife, family, tv shows & Biography in Hindi
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
One comment
Pingback: ईशा अंबानी की जीवनी । Isha Ambani Biography in Hindi