नेल्सन मंडेला के प्रेरणादायी विचार । Nelson Mandela quotes in Hindi
1. एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से एक विजयी जोड़ी रही है ।
2. एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकी हैं ।
3. मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है । बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है ।
4. क्या कभी किसी ने सोचा है कि वे जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी, या शक्ति नहीं थी , या धीरज नही था , या प्रतिबद्धता नहीं थी ?
5. स्वतंत्र होना, सिर्फ अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है, बल्कि इस तरह का जीवन जीना है कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे।
6. शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते है ।
7. अगर आप एक आदमी से उस भाषा में बात करते हैं जिसे वह समझता है, तो वह उसके दिमाग में जाती है । वही अगर आप उसकी अपनी भाषा में बात करते हैं तो वह उसके दिल में उतरती है ।
8. पैसे से सफलता हासिल नहीं होगी, यह स्वतंत्रता से हासिल होगी ।
9. कोई भी देश वास्तव में तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसके सभी नागरिक शिक्षित नहीं हो जाते ।
10. साहसी लोग शांति की लिए, क्षमा करने से भी घबराते नहीं है ।
11. जीवन में सबसे बड़ा गौरव कभी नहीं गिरने में निहित नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर हमारे उठने में है ।
12. जब तक कोई काम पूरा नहीं हो पाता है. तब तक वह हमेशा असंभव सा लगता है ।
13. हमें बुद्धिमानी से समय का उपयोग करना चाहिए और हमें हमेशा पता होना चाहिए कि समय हमेशा सही काम करने के लिए तैयार है ।
14. जब पानी उबलना शुरू होता है, उस समय ताप को बंद करना मूर्खता है ।
15. भले ही आपको कोई बीमारी हो तो तब आप बैठकर मूर्ख की तरह उदास मत हो जाओ । जीवन का भरपूर आनंद लें और आपको जो बीमारी लगी है उसे चुनौती दें ।
16. मेरे देश में लोग पहले जेल जाते हैं और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं ।
17. सभी लोगो के लिए काम, रोटी, पानी और नमक हो ।
18. विशेष रूप से जब आप जीत का जश्न मनाते हो और जब कभी अच्छी बातें होती है, तब आपको दूसरों को आगे रखकर पीछे से नेतृत्व करना चाहिए और जब भी खतरा हो आपको आगे की लाइन में आना चाहिये. तब लोग आपके नेतृत्व की सराहना करेंगे ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- ब्रायन ट्रेसी के 25 अनमोल विचार । Brian Tracy motivational quotes about life in Hindi
- “लक्ष्य” पर अनमोल विचार । Inspirational Quotes for students in Hindi
- Motivational Quotes । Shayari in Hindi । प्रेरणादायी शायरी और विचार
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये Motivational Quotes पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
2 comments
Pingback: रविन्द्रनाथ टागोर - 25 अनमोल विचार । Rabindranath Tagore Inspirational Quotes in Hindi
Pingback: स्वतंत्रता पर कुछ विचार । India's Independence Day Quotes in Hindi