05. December 2023

Motivational Shayari in Hindi । कुछ प्रेरणादायी पंक्तिया सफलता के लिए

spotyourstoryMarch 18, 2018
कभी भी कामयाबी को सिर मै और नाकामयाबी को दिल मै जगह मत देना क्युकी कामयाबी दिमाग मै घमंड और नाकामयाबी दिल मै मायूसी पैदा करती है । कौन देता है उम्रभर साथ, लोग तो जनाज़े मै भी कंधे बदल बदल कर चलते है ।

Motivational shayari  status in hindi । कुछ प्रेरणादायी पंक्तिया 

 जो चाहा कभी पाया नहीं ,जो पाया
कभी सोचा नहीं , जो सोचा कभी मिला नहीं, जो मिला रास आया नहीं ।
जो खोया वो याद आता है, जो पाया संभाला जाता नहीं क्युकी अजीब सी
पहेली है जिंदगी जिसको कोई सुलझा पाता नहीं । – Motivational shayari 

जीवन मै कभी समजोता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं
क्युकी झुकता वही है जिसमे जान होती है, अकड़ तो
मुडदे की पहचान होती है।

जिंदगी जीने के दो तरीके होते है, पहला जो पसंद है
उसे हासिल करना सिख लो और दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना
सिख लो ।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, कभी हसाती है तो कभी रुलाती है।
पर जो हाल मै खुश रहते है जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हसी हर गम छुपावो, बहुत कुछ बोलों पर कुछ ना छुपावो
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनावो । राज यही है जिंदगी का बस
जीते चले जावो।

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद मत कर, तक़दीर मै जो लिखा है
उसकी फरयाद न कर । होगा वो होकर रहेगा तू कल की
फिकर मै आज की हसी बर्बाद न कर क्युकी हंस मरते हुए भी
गाता है और मोर नाचते हुए भी रोता है ।

ये जिंदगी का फंडा है बॉस, दुखों वाली रात नींद नहीं आती
और ख़ुशी की रात कौन सोता है । ईश्वर का दिया कभी अल्प
नहीं होता और जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता ।
हार का लक्ष दुरही रखना क्युकी जीत का कोई विकल्प
नहीं होता ।

जिंदगी मै 2 चीज़े हमेशा टूटने के लिए ही होती है, “सांस”
और “साथ” । सांस टूट जाए तो इंसान एकही बार मरता
है पर किसीका साथ टूट जाए तो इंसान पल पल मरता है ।

जीवन का सबसे बड़ा अपराद है आपकी बजे से किसीकी
आखो मै आसू होना और जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि
किसीकी आखो मै आसू आपके लिए होना ।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता।
जब तक ना पड़े पथरो की चोट, पथ्हर भी भगवान नहीं होता ।

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ, ख्वायिशो के मुताबिक नहीं
क्युकी जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है और ख्वायिशो
बाद्शावो की भी अधूरी रह जाती है ।

मनुष्य सुभह से शाम तक काम करके उतना ही थकता है जितना
की क्रोध और चिंता एक क्षण मै थक जाता है । दुनिया मै कोई
भी चीज़ अपने आप के लिए नहीं बनी दोस्तों , दरिया खुद अपना
पानी नहीं पिता, पेड़ खुद अपना फल नहीं खाता, फूल अपनी खुशबू
कभी खुदके लिए नहीं बिखेरता, मालुम है क्यों ? क्युकी दूसरो के
लिए जीना ही जिंदगी है ।

मांगो तो अपने रब से मांगो, जो दे तो रहम और ना दे तो किस्मत
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना क्युकी दे तो एहसान
और ना दे तो शर्मंदगी ।

कभी भी कामयाबी को सिर मै और नाकामयाबी को दिल मै
जगह मत देना क्युकी कामयाबी दिमाग मै घमंड और नाकामयाबी
दिल मै मायूसी पैदा करती है । कौन देता है उम्रभर साथ, लोग तो जनाज़े मै
भी कंधे बदल बदल कर चलते है ।

और कुछ प्रेरणादायी विचार  । Motivational  quotes :

यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये Motivational Quotes पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.


हमारी स्टोरी

इस ब्लॉग का मिशन है की ऐसी स्टोरीज लोगो तक पहुचाई जाये जिससे लोग पढ़कर प्रेरित हो और उनके जीवन में लक्ष्य प्राप्त करनेका हौसला और बुलंद हो।

इस ब्लॉग मै सफल बिसनेस स्टोरीज, सोशल स्टोरीज, और कई प्रेरणादायी व्यक्तियों जीवन संघर्ष के बारे मै आपको पढ़नेको मिलेगी।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्टोरी है जो आपको लगता है की ये समाज मै एक अलग अपनी छाव छोड़ सकती है तो आप हमारे साथ जरुर शेयर करे  ताकि हम उस स्टोरी को और लोगो तक पंहुचा
सकें जिससे और लोगो को लाभ हो।

Write Your story to –  spotyourstory@gmail.com


संपर्क करे

कॉल करे



Subscribe करे ब्लॉग को







Loading


Categories