क्रिकेटर मिथाली राज की जीवनी । Mithali Raj Cricketer Biography in Hindi
दोस्तों, आज हम बात करने वाले है महिला क्रिकेट की सचिन कह जानेवाली, टीम इंडिया की कप्तान मिथाली राज ( Indian women cricket team captain Mithali Raj ) की । जिनके नाम आज के समय मै बहुत सारे अदभुत रिकार्ड्स है । हां यह अलग बात है की भारतीय मीडिया का ध्यान कभी पुरुष टीम से कभी महिला टीम की तरफ कभी गया ही नहीं । इसीलिए शायद हमें महिला क्रिकेट के बारे मै कुछ ज्यादा पता नहीं । मिताली 12 साल से टीम इंडिया की कप्तान है । वो विश्व की ऐसी दूसरी महिला खिलाडी है जिन्होंने वनडे क्रिकेट मै 5500 रनों का आकड़ा पार किया है । इसके अलावा लगातार 7 बार अर्धशतक लगानेवाली वो विश्व की पहली खिलाडी है ।
Image Courtesy : www.fashionlady.in
Mithali Raj wiki, Family, Childhood, Education:
मिताली का जन्म 3 दिसम्बर 1982 ( Mithali Raj cricketer date of birth ) को राजस्थान के जोधपुर मै एक तामिल परिवार मै हुआ था । मिताली के पापा इंडियन एयरफ़ोर्स मै विमानचालक है । उन्होंने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू किया और सिर्फ 10 साल की उम्र मै वो भरतनाट्यम मै एक्सपर्ट हो गई और फिर इसीमे करियर करने की सोचने लगी । लेकिन मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी इसीलिए उनके पिता ने उसे एक्टिव बनाने के लिए डांस के साथ साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरुवात कर दी । लेकिन आगे चलके डांस और क्रिकेट दोनों तरफ ध्यान देना बहुत मुश्किल हो गया था इसीलिए मिताली के डांस टीचर ने किसी एक में आगे बढ़ने को कहाँ और तब मिताली ने क्रिकेट चुन लिया ।
Image Courtesy : starsunfolded.com
मिताली ( Mithali Raj cricketer ) के कोच संपत कुमार ने भी उसे आगे बढ़ाने के लिये उनसे कड़ी मेहनत कराई । गर्मी हो या बरसात मिताली को अभ्यास के लिए दिल्ली जाना होता था । मिताली के माता पिता उन्हें पूरी तरह से प्रोत्साहित किया था और हर तरह से सहाय्यता की । बहुत ही जल्द मिताली की प्रतिभा उभरकर सामने आई और सिर्फ 17 साल मै उसका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम मै कर लिया गया ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- स्टैंड अप कॉमेडियन भारती सिंघ की जीवनी । Bharti Singh Biography in Hindi
- Anukreethy Vas Age, wiki, Miss India 2018, Biography in Hindi & More
Mithali Raj Records :
1999 मै मिताली( Mithali Raj cricketer ) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर मै शुरुवात की और अपने डेब्यू मैच मै ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली । जनवरी 2002 मै उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया लेकिन दुर्भाग्य से वो जीरो रन पर आउट हो गई । हालाकि तिसरी टेस्ट मै जबरदस्त वापसी करते हुये उन्होंने 214 रनों की अदभुत पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के करण रोल्टन के 209 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुये शानदार 214 रन बनाये और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।
Image Courtesy : twitter.com
आगे चलकर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें महिला टीम की कप्तानी सौपी गई और फिर उन्होंने 2005 विश्वकप मै अपनी टीम को फाइनल मै पहुँचाया लेकिन टायफायड के कारण वो फाइनल मैच नहीं खेल सकी इस वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा । 5 अगस्त 2006 को मिताली ( Mitali Raj cricketer ) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू भी किया । फरवरी 2017 मै वो ऐसी खिलाडी बनी जिन्होंने 5500 से ज्यादा रनों की पारी खेली । अभीतक मिताली 10 टेस्ट, 180 ODI,और 63 T20 मैच खेल चुकी है । और वो राईटहैण्ड बैटिंग के अलावा लेग ब्रेक बोलिंग भी करती है ।
Image Courtesy : in.pinterest.com
Mithali Raj Awards and Medals:
2003 के उपलब्धियों के लिये 22 वर्षीय मिताली राज को अर्जुन पुरस्कार ( Mithali Raj awarded Arjun Award ) से सन्मानित किया गया है और 2015 मै उन्हें भारत का चौथा उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सन्मानित किया ।
मिताली ने अभीतक शादी नहीं की है और उनका कहना है की वो अभी क्रिकेट मै फोकस करना चाहती है ।
हमारे देश की महिला खिलाडी भी कम नहीं है अगर उन्हें पुरुष क्रिकेटर्स की तरह ही प्यार और सम्मान मिले तो वो कुछ भी करनेमे सक्षम है ।
Mithali raj age : 35 years as in 2018
Mithali Raj caste: Not Known
Mithali Raj height: in meters- 1.63 m
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- रोहित शर्मा की जीवनी । Rohit Sharma Biography in hindi
- Deepika Padukon Age, Height, wiki, family & Biography in Hindi
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
5 comments
Pingback: सुपरस्टार रजनीकांत की जीवनी । South Superstar Rajnikant Biography In Hindi
Pingback: MS Dhoni Biography in Hindi । महेंद्रसिंह धोनी का जीवन परिचय
Pingback: Rahul Dravid Biography in Hindi । राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय
Pingback: Hima Das wiki, age, height, 400m gold, history, records, Biography in Hindi
Pingback: Mary Kom wiki, age, Image, Husband, Movies, family, Biography in Hindi । मेरी कोम की जीवनी