Harsh Agarwal Biography -अपनी लिखने के हॉबी के लिया बनाया था online Blog, आज उसी ब्लॉग से कमाते है लाखो रूपए
आज के दिनों मै Harsh Agarwal इंडिया के टॉप के blogger’s मै से एक है और इनकी मंथली income की बात की जाय तो वो उनकी ब्लॉग ( www.shoutmeloud.com ) से तक़रीबन ३० लाख से भी ज्यादा कमाते है ।
उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन उनके लिए तब था जब उन्हें उनकी ही यूनिवर्सिटी से Entrepreneurship का अवार्ड मिला । आज उनके साथ और 6 लोग काम करते है और भी कुछ लोग गेस्ट writer के रूप में उनके साथ जुड़े है । उनका एक ही मकसद है की लोगो inspire करे और 9 to 6 की जॉब से छुटकारा पाकर खुद का बॉस बनकर काम करे ।
उन्होंने 8 साल पहले एकदम zero से शुरुआत की थी ब्लॉगिंग में तब इन्हें ये भी पता नहीं था की online blogging से पैसे कमाए जा सकते है । उनको तो बस लिखने का और अपना टेक्निकल जो भी knowledge है उसे औरो के साथ शेयर करने का passion था ।
हर्ष अपने ब्लॉग मै Earn money online,Affiliate marketing,Wordpress, Latest Technology ऐसे टॉपिक पे आर्टिकल लिखते है । shoutmeloud का domain 2008 दिसम्बर 1 को खरीदा था जो कि उन्होंने अपने दोस्त क्रेडिट कार्ड को यूज करके खरीदा था । उन्होंने अपने पैसे से नहीं खरीदा था क्योंकि उस समय उनके पास इतना पैसा नहीं था । हर्ष ने 2008 में शारदा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है और तभी जॉब के लिए भी अप्लाई किया था पर जब तक इनका जॉब ठीक तरह से लग नहीं पाया था ।
Akshay Kumar का बचपण से लेकर बॉलीवुड का फिल्मस्टार बनने का रोमांचकारी सफर
उन्होंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया और जो भी अपना एक्सपीरियंस था वह लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया । धीरे-धीरे इनका जो ब्लॉग का content था वह लोगों को पसंद आने लगा । एक समय आया तब उनको यह तय करना था की वो फुलटाइम ब्लॉगिंग करे या जॉब करे । हर्ष ने उस समय बहुत ही हार्ड डिसीजन लिया और अच्छी खासी Accenture जैसी MNC के जॉब ऑफर को छोड़ दिया । जब उन्होंने जॉब का ऑफर छोड़ा तो वो ब्लॉग से अपना खुद खर्चा उठा सके उतना पैस्सा तो वो कमाने लगे थे और उनको इतना तो पता चल गया थी की आगे जाके इसी ब्लॉग से इतना पैस्सा बना सकते है जितना उनको एक 9 to 6 जॉब करके कभी नहीं मिलेगा । आज वो कहते है की 8 साल के बाद मै मंथली जितना कमाता हु उतना कमाने के लिए मुजे जॉब में 1 साल लग जाता ।
ImageSource: shoutmeloud.com
वो नए ब्लॉगर को काफी मोटीवेट करते है और उन्हें ये भी सलाह देते की अगर आपको किसी चीज़ के बारे मै इंटरेस्ट है और उसे और लोगो के साथ शेयर करना चाहते है तो ही blogging क्षेत्र मै आये और लॉन्ग टर्म करियर के रूप मै देखे । क्युकी blogging मै जल्दी से 1- 2 महीने मै पैस्सा आना नहीं शुरू होता । शुरुवात की कुछ महीने,साल कढ़ी मेहनत करनी पड़ती है और जैसे जैसे ब्लॉग पे ट्रैफिक आनी शुरू होती है तो आप ब्लॉग को monetize करके पैस्सा कमा सकते है, पर इसमें 6 month से लेकर 1.5 साल लग सकता है ।
Johnny Lever – भारतीय सिनेमा में कॉमेडी की एक अलग पहचान बनाने वाले
हर्ष अपने ब्लॉग के लिखे हुए कंटेंट से नहीं पैस्सा कमाते बल्कि उन कंटेंट की बजहसे से जो ट्रैफिक उनके साईट पे आती है उससे indirectly पैस्सा कमाते है । जैसे की Google adsense,affiliate marketing, Direct advertising etc. अगर आप भी ये story पढके ब्लॉग बनाने का सोच रहे है तो youtube,shutmeloud या अन्य वेबसाइट पे जाके और ब्लॉग के बारे मै पढ़के सिख सकते है और अपना करियर बना सकते है ।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
2 comments
hema
June 29, 2018 at 9:04 am
Thanks for the awesome knowledge about Mr. Harsh. He is the inspiration of many bloggers.
Vikash Kumar Singh
January 3, 2019 at 4:34 pm
A great inspirational story.