02. October 2023

Deepika Padukon Age, Height, wiki, family & Biography in Hindi

spotyourstoryJuly 1, 2018
2004 मै दीपिका एक जबरदस्त मॉडल ( deepika model ) बनकर फेमस हुई थी और 2005 मै दीपिका को मॉडल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला। 2006 मै आया हुआ किंगफ़िशर कैलेंडर जिसके वजह से दीपिका की शौरत बढ़ गई ।

 

Deepika Padukon Age, Height, wiki, family & Biography in Hindi। दीपिका पादुकोन की जीवनी

 

आज हम जिनकी बात करनेवाले है वो है ग्लेमर और टैलेंट से भरपूर, साथ मै बहुत कहानियाँ भी जुडी है, इस एक्ट्रेस से उनका नाम दीपिका पादुकोन ( Deepika Padukon )दीपिका नेशनल लेवल चैंपियनशिप में बॅडमिंटन खेलती थी लेकिन खेलो से अलग होकर उन्होंने अपना करियर मॉडल के रूप में बनाया । फ़िल्म जगत में उन्हें कई पुरस्कार भी मीले जिनमे तीन फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है। दीपिका फ़िल्म जगत की सबसे अधिक भुगतान लेने वाली अभिनेत्री है। दीपिका को देश की Most Popular personality मै शामिल किया जाता है। 2018 मै Time ने इनको 100 most influential people in the world के लिस्ट मै भी शामिल किया है। तो चलिए आज हम दीपिका की जीवनी जानते है।

Deepika Padukon wiki, family, education:

दीपिका पादुकोन ( Deepika Padukon ) का जन्म 5 जनवरी 1986 deepika padukone date of birth ) को डेनमार्क के कोपेनहेगन मै हुआ। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोन ( Deepika Padukon father ) इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे है और उनकी माँ उज्जला पादुकोन  ( Deepika Padukon mother ) ट्रेवल एजेंट है । दीपिका को एक छोटी बहन है वो गोल्फर ( Deepika Padukon sister) है । दीपिका के परिवार मै स्पोर्ट्स को शुरू से बहोत अहमियत है इसके वजह से उनकी बहन एक गोल्फर बनी। दीपिका की स्कूल की पढाई बंगलोर के सोफिया हायस्कूल से हुई उसके बाद की पढाई माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी की । दीपिका ने सोशियोलॉजी विषय मै बीए करने के लिये इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मै एडमिशन लिया लेकिन मॉडलिंग मै करियर बनाने की वजह से छोड़ दिया ।

और कुछ प्रेरणादायी कहानी :

2004 मै दीपिका एक जबरदस्त मॉडल ( deepika model ) बनकर फेमस हुई थी और 2005 मै दीपिका को मॉडल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला। 2006 मै आया हुआ किंगफ़िशर कैलेंडर जिसके वजह से दीपिका की शौरत बढ़ गई । 21 साल की उम्र मै दीपिका मुंबई आई और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक विडियो मै बहुत फेमस हुई । एक्टिंग सीखने के लिये बादमे अनुपम खेर के एक्टिंग अकैडमी मै इन्होने एडमिशन लिया । मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका को नोटिस किया और तय किया उनके फिल्म मै रोल देने का ।

Deepika Padukon movies:

दीपिका ( Deepika first movie )  ने अपने मूवी की शुरुवात की कन्नड़ फिल्म “ऐश्वर्या” से । फिर फराह खान ने दीपिका को कास्ट किया “ओम शांति ओम “ फिल्म मै उनके साथ थे सुपरस्टार शाहरुख़ खान । एक ऐसी एक्ट्रेस जो नाच भी सकती है और एक्टिंग भी कर सकती है, जो दिखने मै भी स्मार्ट है और रोमांस भी कर सकती है । इसीलिए दीपिका को “Best Female Debut Award” से सन्मानित किया गया । लेकिन जहाँ पर नाम होता है वहाँपर बदनामी भी साथ चलकर आती है ।

Deepika Padukon Film career & Awards:

दीपिका को प्यार हुआ बचना ऐ हसीनो (2008) मूवी के कोस्टार रणवीर कपूर से । इनके रिलेशनशिप की चर्चा बहुत रही मीडिया मै । लेकिन कुछ दिनों मै उनके रिश्ते मै दरार आई । अक्षय कुमार के साथ दीपिका को चांदनी चौक टू चाइना (2009) मूवी मिला पर ये मूवी चला नहीं लेकिन उसके बाद सैफ अली खान के साथ लव आज कल मूवी बहुत अच्छी चली । दीपिका की फिल्मे कार्तिक कॉलींग कार्तिक, लफंगे परिंदे (2010), ब्रेक के बाद ये फिल्मे कुछ खास नहीं चली ।

लेकिन 2012 में आई फ़िल्म कॉकटेल फ़िल्म दीपिका के करियर के लिये टर्निंग पॉइंट साबित हुई, इस फ़िल्म में उनकी भूमिका की काफी प्रशंसा की गयी और साथ ही साथ बहोत से पुरस्कारों और बेस्ट एक्ट्रेस के लिये उनका नाम निर्देशन भी किया गया । बाद में उन्होंने कॉमेडी यह जवानी है दीवानी (2013), चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और हैप्पी न्यू इयर (2014) और इतिहासिक रोमांस बाजीराव मस्तानी (2015) में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका अदा की, जिन्होंने सभी बॉलीवुड रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिये ।

इसके साथ ही दीपिका ने गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) और पीकू (2015) फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी बेहतरीन अभिनय किया इन फिल्मों के लिये उन्हें 2 बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले। दीपिका और रणवीर सिंघ की मूवी पद्मावत(2018) भी बहुत चली। दीपिका ने हॉलीवुड मूवी ‘xXx:Return of Xander Cage’ मै भी काम किया ।

Deepika & Ranveer Singh Relationship:

दीपिका और रनवीर सिंघ के रिलेशनशिप कि चर्चा मिडिया मै बहुत चल रही है ।

Deepika Padukon Height, Weight, Age:  5′ 7″ , 58 Kg approx. , 32 years

Deepika Padukon net worth : $16 million dollars (Rs.102 crore) and earns an annual income of $3 million dollars (Rs.21 crore)

Deepika padukone house: Beaumonde Towers in Prabhadevi, Mumbai

और कुछ प्रेरणादायी कहानी :

यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.

यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.

4 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


हमारी स्टोरी

इस ब्लॉग का मिशन है की ऐसी स्टोरीज लोगो तक पहुचाई जाये जिससे लोग पढ़कर प्रेरित हो और उनके जीवन में लक्ष्य प्राप्त करनेका हौसला और बुलंद हो।

इस ब्लॉग मै सफल बिसनेस स्टोरीज, सोशल स्टोरीज, और कई प्रेरणादायी व्यक्तियों जीवन संघर्ष के बारे मै आपको पढ़नेको मिलेगी।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्टोरी है जो आपको लगता है की ये समाज मै एक अलग अपनी छाव छोड़ सकती है तो आप हमारे साथ जरुर शेयर करे  ताकि हम उस स्टोरी को और लोगो तक पंहुचा
सकें जिससे और लोगो को लाभ हो।

Write Your story to –  spotyourstory@gmail.com


संपर्क करे

कॉल करे



Subscribe करे ब्लॉग को







Loading


Categories