भगत सिंह के प्रेरणादायी विचार । Bhagat Singh Quotes in Hindi
1. जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है,
दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
2. किसी भी इंसान को मारना आसान है, परन्तु उसके विचारों को नहीं।
महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं।
3. व्यक्ति की हत्या करना सरल है
परन्तु विचारों की हत्या आप नहीं कर सकते।
4. मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है – देश की आज़ादी।
दुनिया की अन्य कोई आकषिर्त वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती।
5. मेरा धर्म सिर्फ देश की सेवा करना है।
6. अपने दुश्मन से बहस करने के लिये उसका अभ्यास करना बहोत जरुरी है।
7. निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार
ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।
8.प्रेमी, पागल, और कवी एक ही चीज से बने होते हैं।
9. किसी को “क्रांति ” शब्द की व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए।
जो लोग इस शब्द का उपयोग या दुरूपयोग करते हैं
उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अलग अर्थ और अभिप्राय दिए जाते है ।
10. आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं उसके आदि हो जाते हैं
और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं।
हमें इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की ज़रुरत है ।
11. जो व्यक्ति भी विकास के लिए खड़ा है उसे हर एक रूढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी ,
उसमे अविश्वास करना होगा तथा उसे चुनौती देनी होगी ।
12. इंसान तभी कुछ करता है जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है ,
जैसाकि हम विधान सभा में बम फेंकने को लेकर थे।
13. क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है
जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे ।
14. मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है ।
15.सूर्य विश्व में हर किसी देश पर उज्ज्वल हो कर गुजरता है
परन्तु इस समय ऐसा कोई देश नहीं होगा जो भारत देश के समान इतना स्वतंत्र,
इतना खुशहाल, इतना प्यारा हो।
और कुछ प्रेरणादायी विचार :
- कबीर दास के प्रेरणादायी दोहे हमारे जीवन जो पूरी तरहसे बदल देंगे
- Ratan Tata Motivational Quotes । रतन टाटा के अनमोल विचार
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये Motivational Quotes पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
3 comments
Pingback: Battle of Chamkaur । Guru Gobind Singh ji stories । 40 सीखो ने 10 लाख मुघलो को धुल चटाई
Pingback: Motivational shayari in hindi । कुछ प्रेरणादायी पंक्तिया सफलता के लिए
Pingback: स्वतंत्रता पर कुछ विचार । India's Independence Day Quotes in Hindi