Anukreethy Vas Miss India 2018, Biography in Hindi । अनुकृति वास की जीवनी
दोस्तों आज हम जिनकी बात करनेवाले है उन्होंने कल ही 19 जुन 2018 को “फेमिना मिस इंडिया 2018” ( Femina Miss India 2018 ) का किताब जीता उनका नाम है तमिलनाडु की अनुकृति वास । अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर इस खास किताब को जीता है । इस प्रतियोगिता मै मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास को ताज पहनाया । अनुकृति वास ने इसी साल फरवरी 2018 मै “फेमिना मिस तमिलनाडु 2018” ( Femina Miss Tamilnadu 2018 ) का किताब जीता है । मिस इंडिया प्रतियोगिता जितने के बाद ही वो मिस वर्ल्ड 2018 ( Miss world 2018 ) मै हिस्सा ले सकती है ।
Anukreethy Vas Age, Birthdate, Family, Education :
अनुकृति वास का जन्म 28 सितम्बर 1998 ( Anukreethy Vas Age 20 years ) को चेन्नई मै हुआ । अनुकृति ने अपनी स्कूल की पढाई मोंटफोर्ट स्कूल, तिरुचिरापल्ली से पूरी की । उसने 11 th और 12 th RSK हायरसेकण्ड्री स्कूल से पूरी की । अभी वो फ्रेंच भाषा मै बीए कर रही है । अनुकृति के पापा बचपन मै ही गुजर गये । अनुकृति को माँ ने ही पढाया लिखाया है । अनुकृति को एक बड़ा भाई भी है । अनुकृति वास पेशे से खिलाडी और डांसर है । उन्हें संगीत और नृत्य पसंद है और राज्य स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं मै भी हिस्सा ले चुकी है । अनुकृति एक सफल सुपर मॉडल बनना चाहती है । मॉडलिंग और एक्टिंग मै दिलचस्पी रखने वाली अनुकृति अन्तर्राष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिता मै भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है ।
अनुकृति अपनी खूबसूरती के साथ साथ बुद्धिमान भी है उसने न सिर्फ अपने स्माइल से करोडो लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी Intelligence और शानदार जवाब से जज को भी Impress किया ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Janhvi Kapoor Wiki, Age, Boyfriend, Caste, Biography in Hindi & More
- Ranveer Singh wiki,family,age,Photo,Biography in Hindi । रणवीर सिंघ की जीवनी
जब अनुकृति से सवाल किया की जीवन मै बेहतर टीचर है वो कौन है ??? success और failure??? – तब अनुकृति ने बताया की failure ही बेहतरीन टीचर है क्यूंकि लाइफ मै हमेशा सफलता मिली तो हम उससे ही खुश होंगे और हमारी growth स्टॉप होगी । लेकिन हमें हार मिलेगी तो हम सफलता के लिए इंस्पायर्ड ( Inspire ) होंगे और उस सफलता के लिये हम try करते रहेंगे । अनुकृति ने कहाँ की मेरे लाइफ मै failure ही था जो मुझे आज यहा तक पहुँचाया है । मै छोटेसे गाव से होने की वजह से मुझे इस स्टेज तक आने के लिये बहुत स्ट्रगल करना पड़ा । अकेली मेरी माँ ने ही मुझे सपोर्ट किया है । मुझे ऐसा लगता है की, आजतक मिली failure और आलोचना से ही आज मै एक confident और independent महिला बनी हूँ । अनुभव ( Experience ) ही हमारे जीवन मै बेस्ट टीचर है । जब failure हमें हार्ट करता है तभी हम success तक पहुँच सकते है ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Manushi chhillar – 130 सुन्दरियों को पीछे छोड़कर मिस वर्ल्ड 2017 का किताब जीता
- Alia Bhatt Age, movies, wiki, husband, sister, mother, family, images & More
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
3 comments
Pingback: RJ Naved Biography in Hindi । आर जे नावेद का जीवन परिचय
Pingback: Deepika Padukon Age, Height, wiki, family & Biography in Hindi
Pingback: Mithali Raj Cricketer, age, caste, height, husband & Biography in Hindi