Rahi Sarnobat wiki, Age, Height, Gold in Shooting, Biography in Hindi । राही सरनोबत की जीवनी
राही सरनोबत का जन्म 30 अक्टूबर 1990 ( Rahi Sarnobat Date of Birth & Age 27 years as in 2018 ) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर मै हुआ। राही सरनोबत एक भारतीय महिला निशानेबाज है।
आज हम बात करनेवाले है भारतीय निशानेबाज रही, राही सरनोबतने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप मै भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज केयोंगे किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक भारत के नाम किया। विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज हैं। राही इससे उन राइफल शूटरों के एलीट क्लब में शामिल हो गई हैं जिन्होंने भारत के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू शामिल हैं।
राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। इस जीत के बाद उनका कहना था की “मेरा सपना सच हो गया।मै कोच अनातोली पुद्बनी के साथ पिछले कुछ महीनों से गन ऑफ़ ग्लोरी अकादमी मै कड़ी मेहनत कर रही थी । मै लक्ष्य और वास्कोन के सहयोग का शुक्रिया अदा करती हूँ।
कॉमनवेल्थ 2010 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वालीं राही ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, 2011 में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक का टिकट लिया ।
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल में राही सरनोबत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।
Rahi Sarnobat Height : 1.51m
Rahi Sarnobat Age : 27 yrs.
राही सरनोबत के बारे में रोचक तथ्य ( Interesting Facts about Rahi Sarnobat ) :
- राही ने पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित वर्ष 2008 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।
- राही ने देश के राजधानी दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अंपने नाम किया था।
- राही ने साल 2011 में संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।
- वें विश्व कप में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली पहली भारतीय महिला पिस्टल निशानेबाज हैं।
- साल 2015 में जिस हाथ से वह पिस्टल चलाती है उसमें चोट लग गई थी।
- लेकिन चोट के बावजूद वह रियो ओलिंपिक में उतरना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने 2016 ओलिंपिक क्वालिफायर्स में शूट किया, जिससे उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई। उन्हें करीब एक साल तक निशानेबाजी से दूर रहना पड़ा था।
- एक साल के लम्बे अंतराल के बाद उनके फार्म में गिरावट आ गई थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वर्ष 2017 उनके लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा।
- एशियन गेम्स 2018 के चौथे दिन (22 अगस्त 2018) को राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) हासिल किया है। इसी के साथ राही एशियाड की शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।
- महाराष्ट्र सरकार ने 2018 एशियाई खेलों में उनकी जीत के बाद राही के लिए पुरस्कार स्वरूप 50 लाख रुपये की घोषणा की।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Hima Das Biography in Hindi
- Anand Piramal Biography in Hindi । आनंद पिरामल की जीवनी
- Bruce Lee Motivational Quotes in Hindi । ब्रूस ली के ३३ प्रेरणादायी विचार
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
3 comments
mervi
August 24, 2018 at 4:02 am
Thanks for the article post.Really thank you! Great.
spotyourstory
August 24, 2018 at 4:25 pm
Thanks
Pingback: Mary Kom wiki, age, Image, Husband, Movies, family, Biography in Hindi । मेरी कोम की जीवनी