Raghav Juyal ( Raghav Dance, Age, Height, video ) Biography in Hindi । राघव जुयाल की जीवनी
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Dance India Dance के contestant,captain,mentor of various show’s वो है fantastic and absolutely brilliant राघव जुयाल ( Raghav dance ) । राघव ने slow motion dance style के साथ शो मै शुरुवात की थी और वही slow motion dance style उनकी यूनिक सिग्नेचर बन गयी ।
ImageSource : indianexpress.com
Raghav Juyal wiki । Bio । Family:
राघव का जन्म 10 जुलाई 1991 ( raghav juyal date of birth ) को उत्तराखंड के देहरादून शहर मै हुआ । राघव की आयु अभी 26 वर्ष ( raghav juyal 26 age ) है । राघव के पिताजी दीपक जुयाल ( raghav juyal father name ) वो वकील है और माँ का नाम अलका जुयाल ( raghav juyal mother name ) है । राघव ने अपनी पढाई डून इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की । राघव स्कुल से ही शैतान और नटखट है । बादमे B.com करने के लिये DAV कॉलेज मै एडमिशन लिया । बचपन से ही राघव का ध्यान पढाई से ज्यादा Dancing पर था । स्कूल से ही वो डांस करते थे और राघव ने डांस के लिये कोई भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली । राघव ने सिर्फ इंटरनेट और टीवी देखकर डांस सिखा है ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Singer Neha Kakkar Biography in Hindi । सिंगर नेहा कक्कर की जीवनी
- गुरु रंधवा की जीवनी । Pop Singer Guru Randhawa Biography in Hindi
राघव पहाडों ( देहरादून ) मै रहता है इसलिये उसे nature से बहोत लगाव है और Travelling का भी शौक है । राघव का कहना है उसने Dancing और music मैंने सब नेचर से सिखा है । नेचर ही Dancing के लिए inspiration है । जब पेड़ से पत्ते गिरते तो उसका स्टेप्स बनाता, कोई बूँद गिरते तो उसका स्टेप्स बनाता । राघव का ये भी कहना है की म्यूजिक हमारे आसपास ही होता है इसीलिए मुझे म्यूजिक की जरुरत नहीं होती जैसे की बारिश……
राघव ने 2012 मै जब Dance India Dance का ऑडिशन दिया । तो ऑडिशन मै ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया लेकिन राघव का ऑडिशन विडियो यूटूब पर बहोत viral हो गया । इसीलिए पब्लिक की डिमांड से राघव को वाइल्डकार्ड एंट्री ( Raghav juyal wild card entry ) बुलाया गया और राघव फाइनल तक पंहुचा और दुसरे नंबर तक रहे ।
राघव का Dancing style ( Raghav cockroach dance ) क्रोकरोक्सज है । राघव काफी फेमस हो गया अपने स्लो मोशन ( raghav slow motion dance) डांस से । राघव का कहना है की उसने ( Crockroaxz ) ये नाम Crocodile की तेजी और Cockroach की crispiness की वजह से रखा है । राघव टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री मै सन 2011 से ही एक्टिव है । राघव डांस reality shows के अलावा खतरों के खिलाडी और मूवीज मै भी नज़र आ चुके है । ABCD-2 और सोनाली केबल मूवीज मै काम कर चूका है । अभी राघव ( Dance plus ) Reality Shows मै काम कर रहा है ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- JK Rowling Biography in Hindi । जे के रोवलिंग की जीवनी
- 5 Best Motivational Life quotes in Hindi । 5 बेस्ट प्रेरणादायी अनमोल विचार
Ragave bance by dil se re :
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
2 comments
Pingback: Bhuvan Bam Biography in Hindi । भुवन बाम की जीवनी
Pingback: Ranveer Singh wiki,family,age,Photo,Biography in Hindi । रणवीर सिंघ की जीवनी