ओशो के जीवन बदल देने वाले विचार । Osho quotes on Happiness in Hindi
ImageSource : www.meetup.com
1. आरामदायक और आसान ज़िंदगी असली ज़िंदगी नही होती, ज्यादा आराम कम ज़िंदा रहने का एहसास दिलाता है. सबसे आरामदायक जीवन कब्र में है । Osho
2. बने-बनने की कोशिश न करें. इन दोनों शब्दों के भीतर मे तुम्हारी पूरी ज़िंदगी संतुलित है. हो जाना ज्ञान है, होना अज्ञान है ।
3. दोस्ती पवित्र प्यार है । यह प्रेम का उच्चतम रूप है जहां न कोई सवाल होता है और न कोई शर्त, जहां सभी को केवल आनंद मिलता है ।
4. जब डर समाप्त होता है वहां ज़िंदगी शुरू होती है…।
5. मुझे इस दुनिया से प्यार है क्योंकि यह अपूर्ण है । यह अपूर्ण है, और यही कारण है कि यह बढ़ रही है; अगर यह पूर्ण होती तो यह मर चुकी होती ।
पढ़िए ओशो की जीवनी :
6. प्यार बताया नही जताया जाता है…।
7. एक गंभीर व्यक्ति कभी शरीफ नहीं हो सकता, और जो शरीफ है वह गंभीर नहीं हो सकता ।
8. खुद को स्वीकारना दुनिया का सबसे कठिन काम है, क्योकि यह आपकी शिक्षा, संस्कृति और प्रशिक्षण के खिलाफ होता है ।
9. जब तक अंदर से संतुष्ट नही होते तब तक बाहर से संतुष्ट नही हो सकते, बाहरी बदलाव से पहले अंदर का बदलाव ज़रूरी है ।
10. अगर तुम फूल से प्यार करते हो तो उसे मत तोड़ो, अगर तोड़ोगे तो वह मर जाएगा । फिर तुम उसे प्यार नही कर सकते, अगर प्यार करते हो तो फूल को लगा रहने दो, प्यार कब्जा करने का नाम नहीं है, प्यार सराहना करने का नाम है…।
और कुछ प्रेरणादायी विचार :
11. प्यार प्रामाणिक होता है जब वह आज़ादी देता है. प्रेम केवल तब ही सच है जब वह दूसरे व्यक्ति के व्यक्तित्व और गोपनीयता का सम्मान करता है ।
12. दर्द से बचने के लिए, लोग सुख से बचते हैं. मृत्यु से बचने के लिए, वे जीवन से बचते हैं।
13. दिमाग को छोड़कर दिल की सुनो, कम सोचो ज्यादा महसूस करो…
14. जीवन से कभी मायूस न हो. यह जीवन नहीं है जो आपको निराश कर रहा है, यह आप ही हैं जो जीवन की नहीं सुन रहे हैं ।
15. मैंने कभी खुद के लिए नियम नही बनाये क्योकि नियम भविष्य मे बाधा बन जाते हैं. सभी नियम कारावास हैं।
और कुछ प्रेरणादायी विचार :
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये quotes पसंद आये हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
2 comments
Pingback: Osho Biography in Hindi । आचार्य रजनीश ओशो की जीवनी
Vijay Chandora
October 22, 2018 at 4:13 pm
nyc bhai aapne bahut hi acchi post likhi hai
kya bhai aap muje dofollow link de sakte hai kya
bhai me aapko guest post likh ke de sakta hu..