Nana Patekar Biography,Family,Age,Wife,Son,dialogues । नाना पाटेकर की जीवनी
ImageSource : indianexpress.com
नाना के पिता का नाम दिनकर पाटेकर और माता का नाम संजना भाई पाटेकर । Nana Patekar ने अपनी पढ़ाई सर्जन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्लाइड आर्ट मुंबई से ही की । उनका एक बेटा है जिसका नाम मल्हार पाटेकर ( Nana Patekar son Malhar) । नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलकंठ ज्यादा समय तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया । नाना पाटेकर फ़िल्में अपने खूबसूरत अभिनय के साथ साथ समाज की सेवा करने में भी सबसे आगे रहते हैं ।
जब कभी देश में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो बॉलीवुड से कोई बोले या ना बोले लेकिन नानाजी खुलकर सामने आते हैं । फिर चाहे वह कश्मीर मुद्दा हो या किसानों का मुद्दा हो । नानाजी किसानों के बहुत बड़े समर्थक है । जब भी देश में किसी कारणवश किसान आत्महत्या करते हैं तो सरकार पर बरसते हैं । ऐसा नहीं है कि वह किसानों के लिए कुछ नहीं करते वह हमेशा देश के किसानो की मदद करते हैं ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
नानाजी ने अपने दोस्त मकरंद अनासपुरे के साथ मिलकर किसानों की मदद के लिए ‘नाम फाउंडेशन’ ( Naam Foundation ) बनाया है । सन 1989 में उन्होंने फिल्म परिंदा में काम किया इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया । इस फिल्म में नाना जी को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान नानाजी ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया ।
2007 में नाना जी ने फिल्म Wellcome में काम करके साबित कर दिया कि वह कॉमेडी फ़िल्म भी कर सकते हैं । इस फिल्म में नाना जी को खूब हंसाया । नाना जी ने अपने फिल्मी कैरियर में फिल्म परिंदा , क्रांतिवीर ,अग्निसाक्षी ,गुलाम-ए-मुस्तफा , कोहराम , ब्लफ मास्टर, अपहरण, वेलकम, राजनीति, कमाल धमाल, अब तक छप्पन जैसी और भी बहुत सी सुपर हिट फिल्में दी है ।
Nana Patekar Film Awards :
नाना जी को सन 1990 में फिल्म परिंदा में सर्वश्रेष्ठ गायक कलाकार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला । 1995 में फिल्म क्रांतिवीर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, 2006 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक फिल्म फेयर पुरस्कार मिला । 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है । उनकी फिल्म के डायलॉग बोलने की कला सभी को पसंद आती है ।
नाना की फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कामो में सबसे आगे रहते हैं । वह किसानों के लिए योगदान देते हैं , वह काबिले तारीफ है ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
2 comments
Pingback: Johnny Lever - भारतीय सिनेमा में कॉमेडी की एक अलग पहचान बनाने वाले
Pingback: Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi । नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी की जीवनी