मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी । Mirza galib Shayari in Hindi
1. हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल को खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है । – Mirza galib Shayari
2. इश्क ने ‘गालिब’ निक्कमा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
3. उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा,
धुल चेहरे पे थी और आइना साफ़ करता रहा ।
4.इस सादगी पे कौन न मर जाए ए खुदा
लड़ते है और हाथ मै तलवार भी नहीं ।
5. हजारो खवायिशे ऐसी की हर ख्वाइश पे दम निकाले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी काम निकाले।
6. उन के देखे से जो आ जाती है मुह पर रौनक
वो समजते है की बीमार का हाल अच्छा है ।
7. दिल-ए-नादा तुजे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द की दवा क्या है ।
8. जिंदगी मै तो वो महफिल से उठा देते थे,
देखू अब मर गये पर कौन उठता है मुजे ।
9. ‘ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज बुरा कहे,
ऐसा भी कोई है की सब अच्छा कहे जिसे ।
10. इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
की लगाए न लगे और बुझाए न बने ।
और कुछ प्रेरणादायी विचार :
- Shivaji Maharaj Motivational Quotes । शिवाजी महाराज के प्रेरणादायी विचार
- Anmol Vichar for Success in Life । सफलता के लिए प्रेरणादायी सुविचार
- 5 Best Motivational Life quotes in Hindi । 5 बेस्ट प्रेरणादायी अनमोल विचार
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये Mirza galib Shayari पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
One comment
Pingback: स्टीफन हॉकिन्स के प्रेरणादायी विचार । Stephen Hawking Motivational Quotes