Mark Zuckerberg भी एक ऐसा नाम है जिसने अपने जीवन में ऐसी ऊंचाइयों को छुआ है जहां पहुंचना एक सामान्य व्यक्ति के लिए सपने के जैसा है | आज का हर युवा Facebook के मालिक Mark Zuckerberg की तरह बनना चाहता है | 14 मई 1984 को Mark Zuckerberg का जन्म हुआ था | Mark को बचपन से ही Computer का बहुत शौक था जिसकी वजह से वो छोटी सी उम्र से ही Computer के प्रोग्राम लिखने लगे थे | उनके पिता उनको प्रोग्रामिंग करने में बहुत मदद करते थे लेकिन Mark का दिमाग इतना तेज था कि वह उनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते थे | इसके कारण Mark के लिए उन्हें Computer टीचर लाना पड़ा जो Mark को रोजाना कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाया करता था | Mark की तेज बुद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटी सी उम्र में ही Mark अपने Computer टीचर को भी फेल कर दिया करते थे | उनके अनुभवी टीचर भी उनकी प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाते |
Mark ने 12 साल की छोटी उम्र में ही एक Messenger बनाया जिसका नाम उन्होंने Zuck Net रखा था | Zuck Net का प्रयोग वह अपने घर से अपने पिता के clinic में बात करने के लिए करते थे | दोस्तो जिस समय बच्चे Computer गेम खेला सीखते हैं Mark उस समय पूरा गेम बनाते थे | बाद में Mark ने Harvard University में एडमिशन ले लिया | वहां Mark बेहद इंटेलिजेंट स्टूडेंट थे , उनके इंटेलीजेंट को देखते हुए लोगों ने उन्हें Programming Expert के नाम से भी बुलाना शुरू कर दिया था |
कॉलेज के दिनों में Facebook नाम की एक Book हुआ करती थी जिसमें कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स के फोटो और उनकी डिटेल्स होती थी | ऐसा ही कुछ सोचकर Mark Zuckerberg ने एक Facemash नाम की Website बनाई | इस Website की खास बात यह थी कि यह लड़के और लड़कियों की फोटो आमने सामने रखकर compare करता था कि इसमें सबसे ज्यादा हॉट कौन है | सबसे मजेदार बात इस Website में यह थी कि इस Website के लिए लड़कियों की फोटो इकट्ठा करने के लिए Mark ने Harvard University की Website Hack की थी जो उस समय की सबसे स्ट्रांग Website मानी जाती थी | Facemash कॉलेज के स्टूडेंट में बहुत famous हुई लेकिन कॉलेज की कुछ लड़कियों ने इसे आपत्तिजनक बताकर इसका विरोध भी किया इससे Mark को डांट सुननी पड़ी थी|
Mark किसी काम को यह सोचकर नहीं करते थे की इससे कैसे पैसे मिलेंगे , इससे कामयाब हो जाउंगा तो फेमस हो जाऊंगा बस, उनको अपने काम से प्यार था | 2004 में Mark ने The Facebook नाम की एक Website बनाई यह Website अभी तक केवल Harvard में ही फेमस थी लेकिन धीरे-धीरे यह Website दूसरे यूनिवर्सिटीज में भी पसंद की जाने लगी | The Facebook की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी और यह देख कर Mark ने डिसाइड किया की Facebook का इस्तेमाल अब सिर्फ students ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के लोग कर पाएंगे और इस तरह Mark ने बीच में ही अपने कॉलेज को छोड़ दी और अपनी टीम को इकट्ठा कर पूरी मेहनत के साथ इस Website पर काम करना शुरू कर दिया |
2005 में The Facebook नाम की Website का नाम बदलकर केवल Facebook रख दिया गया | साल 2007 तक Facebook पर लाखों Buissness Page और Profile बन चुके थे | अब वह समय आ गया था जब Facebook पूरी दुनिया पर राज करने वाली थी | 2011 तक यह Website दुनिया की सबसे बड़ी Website बन चुकी थी और अपनी सच्ची लगन और मेहनत से Mark Zuckerberg बन चुके थे इंटरनेट की दुनिया के बादशाह | Mark ने जब Facebook का साइट बनाया तब वह सिर्फ 19 साल के थे और इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने दुनिया भर के सारे लोगों को एक साथ जोड़ कर रख दिया और आज वो दुनिया की सबसे Youngest Billionaire में से एक हैं |
दोस्तों अंत में बस मैं यह कहना चाहूंगा जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं | Mark कॉलेज के एक बहुतही होशियार student थे उनका यह कहना है कि सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क ना लेना है |