Janhvi Kapoor Biography in Hindi । जान्हवी कपूर की जीवनी
दोस्तों आज हम बात करनेवाले है फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर के बारे मै । जान्हवी कपूर अपने माँ की तरह बहुत सुंदर और टैलेंटेड है । वैसे जान्हवी श्रीदेवी के साथ बहोत सारे इवेंट मै नज़र आ चुकी है लेकिन इस साल जान्हवी का एक मूवी ( Janhvi Kapoor first film Dhadak ) आ रहा है जिसमे हमे जान्हवी कि एक्टिंग देखने मिलेगी । तो चलिये उनकी जीवनी हम जानते है ।
Janhvi Kapoor Childhood and Family :
जान्हवी कपूर का जन्म 7 मार्च 1997 ( Janhvi Kapoor Birthdate 7th march 1997 and Age 21 years as in 2018 ) को मुंबई मै हुआ । जान्हवी कपूर की माँ का नाम श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर । जान्हवी को एक छोटी बहन है ख़ुशी कपूर और सौतेले भाई बहन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर है । जान्हवी ने अपनी स्कूल की पढाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई मै की । जान्हवी ने Lee Strasberg Theatre and Film Institute,California से एक्टिंग का कोर्स किया है ।
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Chetan Bhagat Biography, Wife, Age, Family, Novels & More । चेतन भगत की जीवनी
- Bahubali Prabhas wiki,Age,Wife,Family,Biography in Hindi । बाहुबली प्रभास की जीवनी
जान्हवी के पापा बोनी कपूर की पहली एक शादी मौना शौरी से हुई थी । उनके दो बच्चे है, बेटा अर्जुन कपूर जो एक्टर है और बेटी अंशुला कपूर । 2012 मै उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की मौत हो गई । बोनी कपूर जीने 1996 मै श्रीदेवी से दूसरी शादी की और श्रीदेवी से उनको दो बेटियां हुई, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर । ख़ुशी तो अभी छोटी है लेकिन जान्हवी फिल्मजगत मै एंट्री करनेवाली है । जान्हवी एक प्रतिष्टित परिवार से है । जान्हवी के पिता बोनी कपूर फिल्म प्रोडूसर है और माँ श्रीदेवी एक फेमस एक्ट्रेस थी । श्रीदेवीजी ने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ मूवी मै भी काम किया था । अर्जुन कपूर और संजय कपूर जान्हवी के चाचा है ।
Janhvi Kapoor Family Photo :
जान्हवी हमेशा से ही बॉलीवुड मै अपना करियर बनाना चाहती थी । वो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही डांसिंग और मॉडलिंग प्रतियोगिता मै भाग लेती थी । जान्हवी को भी अपने माँ की तरह साउथ मूवी मै काम करने का ऑफर मिला था, जिसमे उन्हें महेश बाबू के साथ काम करने का मौका मिल रहा था लेकिन जान्हवी ने मना कर दिया । और इस साल जान्हवी बॉलीवुड मै करण जोहर की फिल्म “धड़क” मै डेब्यू कर रही है । Ishaan Khatter उसके co-star हैं । यह फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म “सैराट” पर आधारित है । यह फिल्म इसी महीने जुलाई 2018 में रिलीज होने वाली है । जान्हवी अक्सर कई events में देखी जाती है । परिवार के साथ उनकी तस्वीरें पहले से ही उसे एक star बना चुकी है, फिर भी लोग उसे बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Janhvi Kapoor First Movie ” Dhadak ” Poster :
लेकिन जब जान्हवी के फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी बहोत बड़ा धक्का जान्हवी को मिला । जान्हवी की इन्स्पिरेशन, सपोर्टर, Guider यानिकी उसकी माँ ये दुनिया छोड़कर चली गई । श्रीदेवी की मौत 24 February 2018 ( Shridevi death ) को हार्ट अटैक से दुबई मै हुई । जब ये न्यूज़ मिली तो कपूर फॅमिली के साथ सारा देश दुखी और शौक मै था । श्रीदेवी जैसा कोई हो भी नहीं सकता लेकिन जान्हवी अपने माँ के तरह सुंदर और टैलेंटेड है । जान्हवी को टेनिस खेलना, घुमना, डांस करना पसंद है ।
जान्हवी के पर्सनल लाइफ की बात करे तो जान्हवी का नाम शिखर पहारिया के साथ चर्चे मै है । शिखर पहारिया मुंबई के एक बड़े बिसनेसमन संजय पहारिया के बेटे है । २०१६ ( Janhvi Kapoor Controversy ) मै जान्हवी की एक किस करती हुई तस्बीर उनके बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी जो लेट नाईट पार्टी मै खिची गयी थी ।
Janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya :
और कुछ प्रेरणादायी कहानी :
- Sapna Chaudhary wiki, Age, songs, Dance, Biography in Hindi । सपना चौधरी की जीवनी
- Brahmanandam wiki,Age,wife,family,Biography in Hindi । ब्रह्मानंदम की जीवनी
Dhadak – Title Track | Dhadak | Ishaan & Janhvi | Ajay Gogavale & Shreya Ghoshal | Ajay-Atul :
यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail (spotyourstory@gmail.com) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर Facebook, WhatsAPP,Twitter पे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.
4 comments
Pingback: Alia Bhatt Age, movies, wiki, husband, sister, mother, family, images & More
Pingback: Hardik Pandya wiki, Age, wife, family, hairstyle, Biography in Hindi
Pingback: Dilip Joshi ( Jethalal ) age, wife, family, tv shows & Biography in Hindi - SPOT yourstory
Amit Kumar
December 24, 2018 at 10:32 am
Thanks for sharing your info. I really appreciate your efforts and I am waiting for your next write
ups thank you once again.